पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड अंतर्गत सक्सोहरा स्थित महंत राम नारायण पूरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को मतदान हेतु जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका रेखा सिंह ने बताया कि बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर मुरारी प्रसाद, शंभू नाथ ठाकुर, मानिकचंद कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, विवेक कुमार, सुभाष चंद्र बोस सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।