बाढ़ में मद्य निषेध विभाग का कार्यालय स्थापित किए जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। अनुमंडल मुख्यालय में कार्यालय बनाए जाएंगे, जबकि मद्य निषेध विभाग का सेल प्रखंड कार्यालय में होगा। इसके लिए भवन और जमीन भी मुकर्रर कर ली गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बंद भवन को चयनित किया गया है। अब मद्य निषेध विभाग की टीम बाहर में रहकर अपना काम करने में सहायक साबित होगी। उक्त बातों की जानकारी बाढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ० नवकंज कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि संभवत 1 जून से कार्यालय का उद्घाटन होने की संभावना है, जिससे बाढ़ के लोगों को अब पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!