बाढ़। बाढ़ मद्य निषेध विभाग की टीम ने शराब माफियाओं एवं शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए 8 लोगों को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें अग्रतर कानूनी कार्रवाई करते हुए बाढ़ के विशेष न्यायालय में भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान बाढ़ अनुमंडल के कचहरी, सादिकपुर, सकसोहरा, बसावनचक, राजेंद्रपुल चेकपोस्ट, धोबापूल चेकपोस्ट तथा बोरीहारी आदि स्थानों में छापेमारी की गई। बता दें कि शराब माफियाओं एवं नशेड़ियों के खिलाफ मद्य निषेध विभाग बाढ़ के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!