बाढ़। बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय में एक महीना पहले मद्य निषेध विभाग का कार्यालय और थाना खुल जाने के बाद इलाके में अवैध शराब कारोबारी और शराबियों पर गाज तो गिरी है, लेकिन अभी तक मद्य निषेध विभाग को सारी सुविधा मुहैया नहीं कराए जाने के चलते बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय में बनाए गए वैकल्पिक कैंप से शुक्रवार की रात्रि गिरफ्तार किया गया एक शराबी अपने हाथ से हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया।
जब निषेध विभाग के पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो होश उड़ गए। आनन-फानन में विभाग के अधिकारियों ने एनटीपीसी थाना क्षेत्र से पकड़ कर लाए गए शराबी के घर पर छापेमारी शुरु करते हुए उसके परिजनों को बुलाकर दबाव बनाने का काम कर रही है। इस बाबत जब मद्य निषेध विभाग के अधिकारी से बातचीत की गई, तो उन्होंने छुपे तौर पर घटना को सही तो बताया लेकिन उजागर नहीं करने की बात कही।