बाढ़। बाढ़ मद्य निषेध विभाग के द्वारा शराब माफियाओं तथा शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को बाढ़ के उमानाथ के पास बिंद टोली में छापेमारी की गई, जिसमें शराब पीने के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर बाढ़ माननीय न्यायालय भेज दिया गया है, जबकि शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति सुरेंद्र महतो को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति सुरेंद्र महतो बिंद टोला का निवासी बताया जाता है।