पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्रखंड के नादामा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय डुमरिया में विद्यालय का प्रभार को लेकर करीब 15 दिनों से विद्यालय में मध्यान भोजन योजना बंद होने के साथ-साथ विद्यालय में ताला लटका होने के बावजूद भी शिक्षक उमेश कुमार और मसूदन कुमार के द्वारा बरामदा पर ही बच्चों को नियमित शिक्षा देने का काम का जिम्मा उठाया। लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा दोषी शिक्षक को छोड़कर उमेश कुमार का ही प्रतिनियोजन माध्यमिक विद्यालय नादामा कर दिए जाने का विरोध ग्रामीणों ने शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने साफ तौर पर शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि यदि शिक्षक को वापस नहीं लौट गया तो विद्यालय में फिर से ग्रामीणों के द्वारा ताला लगा देने की बात कही गई है। वहीं बच्चों ने भी अपने मनचाहे शिक्षक उमेश कुमार को पूरा समर्थन देते नजर आए। हालांकि उमेश कुमार के द्वारा विभाग का सम्मान करते हुए विद्यालय छोड़कर अपने नए विद्यालय में पदभार ग्रहण तो कर लिया है। लेकिन ग्रामीणों में जिस कदर आक्रोश है कि यह मामला तूल भी पड़ सकता है। मामले पर जब बाढ़ प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार से बात की गई तो उन्होंने विद्यालय संचालित होने की बात कही। लेकिन दोषी शिक्षक के कार्रवाई के नाम पर जब सवाल पूछे गए तो उन्होंने मामले पर चुप्पी साध दी। मामले की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार को भी दी गई है। उन्होंने मामले की जांच कराए जाने की बात कहते हुए विभाग को भी सूचित किए जाने की बात कही है।