पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मध्य विद्यालय, पंडारक में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंडारक की शिक्षिका एवं परीक्षा नियंत्रक माला कुमारी में की देखरेख में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में वर्ग 5 – 8 के 70 बच्चों ने भाग लिया। शिक्षक बालकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि बच्चों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने तथा उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु यह परीक्षा ली जाती है। वीक्षक के रूप में कुमारी आर्या ,मनीषा कुमारी तथा पुष्पा कुमारी ने भाग लिया। विद्या भारती द्वारा संचालित यह परीक्षा पूर्णतः कदाचार मुक्त संपन्न हुई।