पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अचुआरा गांव में रविवार को महान उपन्यासकार, लेखक एवं कथाकार प्रेमचंद की 142वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाढ़ अनुमंडल के जाने-माने साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, कवि सभी मौजूद रहे। प्रेमचंद जयंती कार्यक्रम का आयोजन संझाबाती पत्रिका तथा इंदिरा प्रियदर्शिनी किसान युवा क्लब की ओर से बिहार केसरी श्रीबाबू पुस्तकालय, अचुआरा में किया गया था। इस अवसर पर लघुकथा गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें संझाबाती पत्रिका के संपादक हेमंत कुमार, लेखक व कवि जितेंद्र कुमार चैतन्य, जगन्नाथन हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक तथा हिंदी के प्रसिद्ध विद्वान रामदेव शर्मा प्रभंजन, पूर्व शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने प्रेमचंद की जीवनी तथा उनकी रचनाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव शर्मा प्रभंजन ने की। उन्होंने साहित्य पढ़ने वालों की पूर्व और वर्तमान की तुलना करते हुए कहा कि आजकल साहित्यकारों के सम्मान में कमियां देखने को मिल रही है। एक जमाना हुआ करता था, जब साहित्यकारों को काफी सम्मान मिलता था। उन्होंने कहा कि साहित्य और साहित्यकार समाज का दर्पण एवं नेतृत्वकर्ता भी है। इस अवसर पर पत्रकार सुनील कुमार ‘अंशु’, कृष्ण देव पंडित, सारंग पाणी, गांधी जी, निराला जी सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संझाबाती पत्रिका के संपादक हेमंत कुमार ने किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!