पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बड़ी दुर्गा मंदिर ,मसुदबिगहा, बाढ़ की अस्थायी न्यास समिति का गठन एक वर्ष के लिए किया गया। न्यास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने पत्र ज्ञापांक संख्या 3882 जारी की है। इस पत्र के अनुसार अनुमण्डल पदाधिकारी बाढ़ न्यास समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि उपाध्यक्ष उमेश कुमार, मसुदबिगहा और सचिव अभिमन्यु कुमार, मसूद बिगहा रहेंगे। इस न्यास समिति में अध्यक्ष समेत कुल 11 लोगों को शामिल किया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!