पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। राजनीतिक उलटफेर के बीच एक बार फिर से राजद जदयू महागठबंधन की सरकार बनने पर महागठबंधन के कार्यकर्ता एक जगह एकत्रित होकर गाजे बाजे के साथ जश्न मनाते देखे गये। पटना के राजभवन में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के शपथ लेने के बाद बाढ़ के महागठबंधन कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी भी की गई तथा एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर राजद के बाढ़ संगठन जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस कमिटी के सचिव दिनेश कुमार, राजद के जिला प्रवक्ता, मिथलेश यादव, युवा राजद के प्रकाश भाई उर्फ मुन्ना, श्याम सुंदर यादव, मुकेश पासवान, सहित कई लोग उपस्थित थे। वहीं कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जदयू के राज्य परिषद सदस्य अरुण कुमार चंद्रवंशी महेश चंद्रवंशी, जिला प्रवक्ता संजय यादव, जदयू के प्रदेश सचिव मयंक राज सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। जश्न की खास बात यह थी कि इसमें सभी दल के लोगों ने एक जगह एकत्रित होकर खुशियां मनाने का काम किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!