पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के एनटीपीसी गेट के सामने टाटा मोटर्स वर्कशॉप परिसर में कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की अध्यक्षता में महागठबंधन की कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंगेर लोकसभा प्रत्याशी कुमारी अनिता तथा उनके पति अशोक महतो पहुंचे। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के कांग्रेस के तथा सीपीआई के तमाम स्थानीय नेता एवं पदाधिकारी मंच पर उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ राजद नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, राजद युवा नेत्री शगुन सिंह, नीलमणि सिंह कुंदन, जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, मिथलेश यादव, कांग्रेस के विजय कुमार सिंह, अमोघी सिंह, युवा नेता दीपक कुमार, सहित संगठन के कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। महागठबंधन के इस मंच से महंगाई, बेरोजगारी तथा तानाशाही को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार को जमकर लताड़ा। बाद में मुंगेर लोकसभा की प्रत्याशी कुमारी अनिता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह जनता की सेवा करने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में आई है तथा अपने पक्ष में मत देने की भी अपील की।

कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि वे किसी पार्टी का न तो विरोध कर रहे हैं, न समर्थन कर रहे हैं, बल्कि वे व्यक्ति विशेष का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बाहरी बनाम लोकल है और कुमारी अनिता मुंगेर लोकसभा के अंतर्गत आती हैं तथा वो यहां की बेटी-बहु हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार जदयू प्रत्याशी ललन सिंह की हार निश्चित होगी। 2014 ने भी उन्हें एक महिला ने हराया और 2024 में भी एक महिला से हारेंगे। उन्होंने मुंगेर लोकसभा सीट से कुमारी अनिता की जीत का दावा किया। मौके पर रणवीर यादव, महेश प्रसाद यादव, राजीव कुमार शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!