बाढ़। बेलछी थाने में अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु बेलछी थाने में महिला एवं बाल सुरक्षा पैनल के गठन के संबंध में एक बैठक की गई। जिसमें शकुंतला, कल्पना मिस्त्री, इरम प्रवीण ने महिलाओं को ट्रेनिंग दी। इस अवसर पर दर्जनों महिलाएं थाने में उपस्थित हुए और बैठक में हिस्सा लिया। विदित हो कि जिले के प्रत्येक थाना में महिला एवं बाल सुरक्षा पैनल के गठन हेतु बिहार सरकार द्वारा समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। यह पैनल समुदाय महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए थानों के साथ मिलकर काम करेंगे तथा पुलिस और समुदाय के बीच एक सेतु की भूमिका अदा करेंगे। प्रासंगिक आदेश पत्र के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में महिला एवं बाल सुरक्षा पैनल का गठन करने हेतु आंगन ट्रस्ट से समन्वय स्थापित कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई है। इस बाबत महिलाओं को विशेष जानकारी के साथ-साथ जागरूकता फैलाने की भी बात की गई। जिन थाना के अंतर्गत पूर्व से महिला एवं बाल सुरक्षा पैनल का गठन हो चुका है, उनके कार्यों की समीक्षा की भी जिम्मेवारी अपने स्तर से करने की भी बात कही गई है। इस पैनल के प्रमुख उद्देश्य है:-

(1) पुलिस के लिए महिलाओं और बच्चों के मुद्दों को नियमित रूप से सुनने और समझने का एक मंच होगा।
(2) महिलाओं और बच्चियों के मुद्दों पर पुलिस द्वारा प्रभावी कदम लिया जाना।
(3) पुलिस सेवा पर महिलाओं व समुदाय का भरोसा स्थापित करना।
(4) बच्चों के स्कूल और शिक्षा संबंधित मुद्दों पर संयुक्त कदम उठाना, जिसमें संबंधित अधिकारियों, पुलिस और समुदाय की साझेदारी हो।
(5) पुलिस प्रशासन द्वारा पैनल के कार्य की प्रगति व परिणामों का प्रतिवेदन प्राप्त करना।

By LNB-9

error: Content is protected !!