बाढ़। सकसोहरा थाना क्षेत्र के कैमा गांव में पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि संजीत पासवान की पत्नी पुत्री पुष्पांजलि कुमारी के मृत्यु हो जाने पर कुछ बोल रही थी। तभी गांव के ही राहुल कुमार, रामप्रीत पासवान, गोलू पासवान, मनोज कुमार, मंजीत कुमार संजीत पासवान की पत्नी के पास आकर गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट की और जान से मार देने की धमकी दी। पड़ोस के हरिओम एवं स्वीटी कुमारी ने मिलकर संजीत पासवान की बेटी प्रिंसी कुमारी को भी मारा-पीटा एवं गले से चेन खींच लिया। संजीत कुमार ने बताया कि अमित कुमार, जो कि उसका साला है, उसे भी मारपीट कर जख़्मी कर दिया।

इस बाबत पीड़ित संजीत कुमार ने सकसोहरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं दूसरी तरफ मनोज कुमार ने भी सकसोहरा थाना में इस मारपीट को लेकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में यह कहा गया है कि कर्मा निवासी बौधु कुमार, संतोष कुमार, कृष्णा पासवान, जयराज पासवान आदि लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट किया और आगे जान से मारने की धमकी दी। दोनों के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!