पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के बासोबागी गांव में रविवार की देर रात्रि घर से बाहर शौच करने निकली एक विवाहित महिला को गांव के ही एक युवक ने अपने हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया। महिला ने जब अपराधी किस्म के व्यक्ति के हवसी कामना का विरोध किया तो महिला को गोली मारने की घटना देर रात्रि की है। महिला ने बताया कि युवक ने किसी को ना बताने की धमकी दी थी, जिसके चलते रात में घर से बाहर नहीं निकली। सुबह परिजनों को बताया जब तक महिला को अधिक ब्लीडिंग हो चुके थे।

परिजनों ने सुबह मामले की सूचना बाढ़ थाना को दी। पुलिस ने महिला के घर पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया और महिला का फर्द बयान दर्ज करते हुए निशा यादव नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला का पति विकास यादव सूरत में मजदूरी करता है। घर पर महिला का छोटा-छोटा दो बच्चा और बुजुर्ग ससुर जो कि प्लेटफार्म पर भुंजा बेचने का काम करता है, जिसके चलते दबंग प्रवृत्ति के लोग महिला को सताने का काम करते हैं।

हालांकि महिला के कमर में गोली लगी है और गोली बाहर निकल गई जिसके चलते महिला की जान बच गई है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को लेते हुए छापेमारी में जुट गई है। मामले पर पुलिस अभी चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं महिला के परिजन डर से सहमे हुए है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि किसी भी हालत में बदमाश को नहीं छोड़ा जाएगा मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए कवायद तेज हो गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!