पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने अपने पति और पति की प्रेमिका पर अश्लील वीडियो वायरल कर लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है। इस बात पीड़िता द्वारा बाढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की अनुसंधान में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने चुपके से अश्लील वीडियो बनाकर अपनी प्रेमिका को भेज दिया, जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस बाबत पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।