बाढ़। बाढ़ के काजीचक में 31 मई से 2 जून तक माँ काली प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारी तेज हो गयी है। इस यज्ञ के मद्देनजर 31/05/2022 को कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा 1 जून को संध्या 6 बजे से नगर भ्रमण किया जाएगा तथा 2 जून को माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न की जाएगी एवं संध्याकाल में भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस यज्ञ में कई गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है। विदित हो कि ग्रामवासियों के सहयोग से माँ काली मंदिर काजीचक का जीर्णोद्धार किया गया था, जिसको लेकर माता काली की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभ मुहूर्त सुनिश्चित किया गया है।