पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा पुरानी टोला गांव में कुछ लोगों ने एक मां बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस बाबत पीड़िता लखपतिया देवी द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस ने बताया कि पिडिता का कहना है कि वह घर का काम कर रही थी तभी शत्रुघ्न सहित तीन आरोपी लाठी डंडा लेकर घर में घुसकर मारपीट करने लगे। बीच बचाव में आई पुत्री को नाली में फेंक दिया। जिससे वह बेहोश हो गई।पिडिता का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुआ उसे वक्त उसके घर में कोई भी मर्द नहीं था। पति पटना में मजदूरी का काम करता है। वह पटना गया हुआ था। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जीत गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!