बाढ़। बाढ प्रखंड कार्यालय के परिसर में विभिन्न विद्यालय में काम कर रहे दर्जनों रसोइयों के द्वारा मानदेय बढ़ाने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। रसोइयों का कहना है कि विद्यालय में 6 घंटा तक वे लोग काम करती है। बच्चों के लिए भोजन बनाती है, बर्तन साफ करती हैं और विद्यालय की साफ सफाई भी करती हैं। इन सब के बदले में उन्हें मानदेय के रूप में मात्र 1650 रुपए दिए जाते हैं, जिससे परिवार का भरण पोषण होना मुश्किल हो जाता है। चुनाव के समय उन लोगों से वादा किया गया था कि विद्यालय में रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा, लेकिन वोट देने के बाद सरकार भी बन गई, फिर भी मामला जस का तस बना हुआ है। रसोइयों का यह भी कहना है कि सरकार के अंदर काम करने वाले और लोगों का मानदेय बढ़ाया गया है, लेकिन उनलोगो का मानदेय बढ़ाने पर कोई विचार नहीं किया गया, जिससे हमलोग परेशान है।