बाढ़ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर पंचायत अंतर्गत दाहौर गांव में सोमवार के दिन दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस बाबत अंजनी कुमार नामक व्यक्ति ने गांव की ही रोशन कुमार की गौरव कुमार सूरज कुमार और गणेश सिंह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बाढ़ थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मारपीट की घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के चौक चौराहों पर कुछ असामाजिक तत्व के लोग अक्सर नशे की हालत में आने जाने वाले राहगीरों को भी तंग फजीहत किया करते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!