बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के ढीवर पंचायत अंतर्गत गुलरिया टोला में मंगलवार की रात्रि घर जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों को दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।सभी का इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा एनटीपीसी थाना में जाकर शिकायत की गई, लेकिन अभी तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और ना ही पुलिस मामले को लेकर कुछ बता रही है। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि दबंग प्रवृत्ति के कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों के द्वारा अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। घटना के बाद से दो पक्षों में तनाव की स्थिति देखी जा रही है।