बाढ़। बाढ़ एवं एनटीपीसी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में मारपीट को अंजाम दिया गया। पहली घटना सदर बाजार इलाके के वलीपुर मोहल्ला का है, जहां पर मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट की इस घटना में 35 वर्षीय गुड़िया देवी, 55 वर्षीय सुनील कुमार, 51 वर्षीय मीना देवी और 18 वर्षीय रोहित कुमार जख्मी हो गये।
सुनील कुमार सहित अन्य को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जबकि एनटीपीसी थाना क्षेत्र के परसामा गांव में भी मामूली विवाद के बाद जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की घटना में 50 वर्षीय पप्पू सिंह, 20 वर्षीय सुमित कुमार, 50 वर्षीय संजय कुमार और 40 वर्षीय प्रवीण कुमार जख्मी हो गए। सभी का इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। दोनों अलग-अलग घटनाओं में पुलिस अनुसंधान करने में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और बदमाशों की धरपकड़ भी की जाएगी।