पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव के इंद्रदेव सिंह ने गांव के ही अमित कुमार, सुमित कुमार, माहेश्वरी सिंह, जोगेश्वरी सिंह के ऊपर घर में घुसकर मारपीट करने का और पिस्तौल के बट से मारपीट करते हुए जख्मी करने के साथ-साथ घर में रखे ₹20000 नगदी लेकर भाग जाने का प्राथमिकी बाढ़ थाने में दर्ज कराया है। वहीं दूसरी तरफ सुजीत कुमार ने इंद्रदेव सिंह और उसके परिजन पर फोरलेन जमीन का मुकदमा चलने का हवाला देते हुए राजकुमार कारू के ऊपर धारदार लोहे के हथियार से वार करते हुए जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में यह हवाला दिया गया है कि 17 वर्ष पूर्व इंद्रदेव सिंह ने एक महिला की निर्मम हत्या कर दी थी जिसको लेकर 17 साल जेल काटने के बाद फिर से गांव में उधम मचा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।