पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के लंगरपुर में रहने वाले चंदन कुमार ने उसके तथा उसकी मां के साथ मारपीट कर जख्मी करने को लेकर बाढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन में चंदन कुमार ने बताया है कि पूर्वी मलाही के कुछ बदमाश लड़के लंगरपुर आम तोड़ने के लिए आया, जब उसकी मां ने उसे देखा तो माना किया। इतने में वे सभी मां को पीटने लगे, जब वह वहां बचाने के लिए पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया और वे लोग फरार हो गए। जख्मी दोनो मां-बेटे का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हेतु बाढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।