बाढ़ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत राणा के तबादला हो जाने के बाद उनके जगह पर शैलेश कुमार ने प्रभार ग्रहण करते हुए खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जन वितरण व्यवस्था में सही तरीके से गरीब एवं असहाय लोगों को अनाज की आपूर्ति कराना एवं लोगों की शिकायत पर अमल करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी हरेंद्र कुमार वर्मा, मार्केटिंग ऑफिसर अरुण कुमार, सुशील कुमार सहित पीडीएस विभाग के कई लोग उपस्थित थे।