पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक प्रखंड अंतर्गत एनटीपीसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गाँव स्थित मजार के पास सड़क किनारे खड़ा एक माल लोड ट्रक से अज्ञात बदमाशों ने हजारो रुपए के साबुन की चोरी कर ली। इस बाबत पीड़ित रैली इंग्लिश गाँव निवासी अखिलेश पाल द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार वह अपने मिनी ट्रक से पटना से बाढ़ के लिए मारगो साबुन और ईको बार साबुन लोड कर चला था। जो बाढ़ थाना के समीप सानबी इंटरप्राइसेस मे अनलोड करना था । लेकिन काफी रात्रि होने के कारण वह अपना ट्रक को लक्ष्मीपुर स्थित मजार के पास सड़क किनारे खड़ा कर अपने घर चला गया था। रात्रि करीब दो बजे के आसपास पेट्रोलिङ्ग कर रही पुलिस को ट्रक का तिरपाल कटा एव नीचे कार्टून बिखरा नजर आया। इसके बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलने के बाद पीड़ित मौके पर पहुंचा तब देखा कि कई कार्टून नीचे विखरा पड़ा है तथा तिरपाल का रस्सा खुला है । इसके बाद पीड़ित ने लोड सामान की जांच की, तब पता चला कि 12 कार्टून साबुन गायब है, जिसकी कीमत लगभग 58,500 है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है ।

By LNB-9

error: Content is protected !!