पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के संगठन जिला बाढ़ के मुख्य जिला प्रवक्ता के रूप में मिथिलेश कुमार यादव को मनोनीत किया गया है। बता दें कि यह पदभार उन्हें तीसरी बार दिया गया है। पूर्व में दो बार वे जिला प्रवक्ता के रूप में अपना कार्यभार पूरा कर चुके हैं। इस पद पर उन्हें बिहार प्रदेश के राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के द्वारा मनोनीत किया गया है। इस बाबत शुभचिंतकों एवं समर्थकों के द्वारा उन्हें लगातार बधाई फोन के माध्यम से दी जा रही है।