बाढ़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार के दिन मिनरल वाटर खरीदने के दौरान ग्राहक के द्वारा अपने बच्चे को काउंटर पर खड़ा करने से जब दुकानदार ने मना किया, तो दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी हो गई। बाद में स्थानीय लोगों को बुलाकर दुकानदार के ऊपर हमला बोल दिया, जिसमें दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हो गई। बाद में स्टेशन पर तैनात रेल थाना के पुलिस जवानों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों को हटाने का काम किया। प्लेटफार्म पर शौचालय संचालित करने वाले व्यक्ति से भी कुछ देर पहले उसी ग्राहक की लड़ाई हुई थी, जिसको लेकर ग्राहक ने खुद का नाम चंदन सिंह मरांची गांव निवासी बताते हुए एक बार फिर से बदला लेने की धमकी दी है, जिसको लेकर शौचालय संचालक और मिनरल वाटर विक्रेता डरे- सहमे हुए हैं।