पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मुंगेर लोकसभा में सिर्फ एक ही बाहुबली हैं और वो हैं अनंत सिंह। ये बातें मंगलवार को इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया पति अरविंद कुमार उर्फ भगत मुखिया ने कहा। बता दें कि भगत मुखिया का अतिपिछड़ा समाज खासकर धानुक समाज पर अच्छी खासी पकड़ है। और इस समाज की मुंगेर लोकसभा में अच्छी खासी जनसंख्या है। क्षेत्र-भ्रमण के लिए निकले जदयू सांसद ललन सिंह का उन्होंने जलगोविंद में स्वागत करने के बाद वे मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया के साथी ने जब यह पूछा कि बाहुबली अशोक महतो और आप दोनों महतो हैं तो धानुक का वोट किधर जायेगा? तो उन्होंने कहा कि धानुक समाज लालन सिंह और नीतीश कुमार के साथ है। मुंगेर लोकसभा को बाहुबलियों के अखाड़े के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुंगेर लोकसभा से सिर्फ एक ही बाहुबली है और वो है अनंत सिंह। इसके अलावा कोई बाहुबली नही है। पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज सब नीतीश कुमार के साथ है। हालांकि लोकसभा चुनाव में अभी देरी है और मुंगेर लोकसभा का चुनाव चौथे चरण में होगा लेकिन अभी से प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा करने लगे हैं।