पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शनिवार को मुंगेर लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का कार्यकर्ताओं द्वारा बेलछी में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ता गाजे बाजे और फूल माला के साथ पहुँचे। जदयू के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र कुमार उर्फ पप्पू सिंह तथा संगठन जिला इकाई बाढ़ के अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर मुंगेर सांसद का स्वागत किया।

बता दें सांसद ललन सिंह सड़क मार्ग से लखीसराय जाने के क्रम में बेलछी रुके और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मौके पर प्रदेश सचिव जदयू के रंजीत मलिक, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!