बाढ़। जन-जन तक उत्तम और सस्ती दवाईयाँ पहुँचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने भारतीय जन औषधि परियोजना का शुभारम्भ किया था।आज बाढ़ एन. टी. पी. सी. स्थित इसी परियोजना के तहत मुफ़्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमें 70 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा किट का नि:शुल्क वितरण किया गया। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पंकज कुमार शर्मा ,निगम शरण,विक्की कुमार,विक्की प्रशुन्न एवं NTPC के पदाधिकारी गण मौजूद थे।