बाढ़ में गुरुवार के दिन सवेरा सिनेमा हॉल परिसर में जदयू के कार्यकर्ताओं ने आगामी 13 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाढ़ आगमन को लेकर तैयारी का जायजा लिया। साथ ही लोगों ने आपस में बैठक करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए घंटों बैठक की गयी, जिसमें जदयू के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह, जिलाध्यक्ष परशुराम पारस, सरवन कुमार, सुनील देव, अरुण कुमार, शंभू नारायण सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार और उद्गार प्रकट किया 13 मार्च को सवेरा सिनेमा हॉल परिसर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।