पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार दिनांक 03-03-2023 को मेधा आश्रम स्कूल के प्रार्थना सभा में जीवन विज्ञान योग के प्रयोगों का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक पूर्व प्राचार्य प्रो साधु सरण सिंह सुमन ने प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उंगलियों के तत्व, ताड़ासन,संकल्प, कान की यौगिक क्रिया तथा हास्यासन का गहन अभ्यास करवाया. विद्यार्थियों ने बड़े ही मनोयोग से इन प्रयोगों को सीखा तथा इससे जुड़े रहने का संकल्प दुहराया। जीवन विज्ञान योग प्रशिक्षण की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर शिक्षाविद कौशल कुमार ने किया तथा प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षक का परिचय भी दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति रही तथा सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। प्रशिक्षक प्रो0 सुमन जी का अंगवस्त्रम एवं साहित्यिक कृति भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक कौशल कुमार का मुनि सुखलाल जी स्वामी के द्वारा लिखित नैतिकमाला पुस्तक भेंट करके सम्मान किया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!