पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अग्निशमन विभाग द्वारा बुधवार को कई कोचिंग संस्थान में मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन पदाधिकारी बिंदु बैठा के नेतृत्व में आग पर काबू पाने के कई तरीके बताए गए। वाजिदपुर रोड में स्थित कई कोचिंग संस्थान में छात्र एवं छात्राओं के बीच आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल करके बताया गया और समझाया गया। मौके पर कोचिंग की छात्र-छात्राएं तथा कई शिक्षकगण मौजूद थे।