बाढ़। मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत तपस्वी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विदित हो कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज एवं भगवान चित्रगुप्त पूजा को लेकर गंगा घाट पर स्नान करने वालों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ पड़ी। तो वहीं दूसरी तरफ छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों की साफ-सफाई भी की जा रही है।