पटना जिला ब्यूरो, मोकामा | बड़ी खबर बाढ़ अनुमंडल के मोकामा से आ रही है, जहां बेलगाम अपराधियों द्वारा एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है। यह घटना मोकामा एलआईसी कार्यालय के पास लगभग साढ़े सात बजे के आसपास घटित हुई। बताया जा रहा है कि मृतक एक कपड़ा व्यवसाई है, जिसकी दुकान मोकामा के श्याम मार्केट में स्थित है। घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और अनुसंधान में जुट गई है। पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। बता दें कि बिहार में हाल के दिनों में अपराध के ग्राफ में तेजी से वृद्धि हुई है और हत्या-लूट जैसे वारदात तेजी से घटित हो रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है।