पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मोकामा में गुरुवार को मोकामा प्रखंड के मेकरा, कन्हाईपुर एवं शिवनार पंचायत में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड पंचायत कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक की गयी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव मोकामा, विधानसभा प्रभारी श्री पवन देव चंद्रवंशी जी, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार जी, प्रखंड प्रभारी श्री सरवन कुमार जी, राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री राम कुमार मंडल जी, प्रदेश युवा के महासचिव श्री नीतीश पटेल जी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में सरकार के किए गए कार्यों को तथा जाति गणना से जो सभी वर्गों के अंतिम पायदान के लोग लोगों को किस तरह विकास होगी इस पर भी चर्चा की गई। इस संदर्भ में जो भाजपा बिहार की जनता को गुमराह किया था उसे भी जनता को बताया गया तथा इस तरह के कार्यों से भविष्य में सावधान रहें ऐसा सभी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं को निर्देश दिया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!