बाढ़। कन्हाईपुर हॉल्ट से कन्हाईपुर चौक तक जो सड़क जाती है, उसका निर्माण कार्य पर लोग सवाल उठाने लगे हैं। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे निर्माण कार्य का बोर्ड लगा तो दिया गया है लेकिन सिर्फ रिपेयरिंग करके छोड़ दिया गया है। इस योजना में सरकार के द्वारा दी गई राशि का सीधे-सीधे गबन करने का मामला परिलक्षित हो रहा है। साल 2019- 20 के योजना अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए 19 लाख 75 हजार 381 आवंटित की गई थी, जबकि इसकी 5 साल तक रख-रखाव करने की राशि 9 लाख 23 हज़ार 843 रुपया आवंटित की गई थी।
मोकामा के जिला पार्षद नवनीत हिमांशु के संवेदक कार्तिकेय कुमार पर सीधा आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण की प्राक्कलित राशि निकाल ली गयी है परंतु सड़क निर्माण नही किया गया है। बल्कि रिपेयरिंग के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया है। कार्तिकेय कुमार अनंत सिंह मोकामा विधायक के संबंधी बताए जाते हैं जो फिलहाल राजद से एमएलसी का चुनाव लड़ रहे हैं। अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो चुनाव में जनता के द्वारा उन्हें झटका लग सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि नवनीत हिमांशु जिला पार्षद और वहां के स्थानीय लोगों के बातों में कितनी सच्चाई है।