पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बीती रात अज्ञात चोरों ने शहरी निवासी दीपक कुमार के घर के पास से एक बाइक की चोरी कर ली थी, जिसे आज ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और बाइक भी बरामद कर लिया। दीपक कुमार का भाई सन्नी ने बताया कि रात के 10 बजे तक गाड़ी लगी हुई थी, लेकिन 10 बजे के बाद बाइक को गायब कर दिया गया। सीसीटीवी देखने के बाद बाइक चुराने वालों की पहचान की गई, जिसके आधार पर ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया और बाढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि विगत दो महीनों में बाइक चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। बाढ़ के कोर्ट परिसर से भी चोर बाइक की चोरी कर चंपत हो गए थे। बाइक चोरी को लेकर स्थानीय लोगों में हमेशा संशय की स्थिति बनी रहती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!