पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के भंटगांव निवासी तुलसी कुमार ने थाने में मोबाइल चोरी के संबंध में लिखित शिकायत दी है। लिखित शिकायत में उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे गांधी धाम के पास एक बदमाश ने उसके जीजा का मोबाइल चोरी कर लिया और भाग गया। बाद में इस बदमाश को ढूंढते हुए सबनीमा के पास सबनीमा के पास पकड़ा, जिसे थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। आवेदन में आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने तथा मोबाइल बरामद करने की मांग की है।