बाढ़। बाढ़ के स्टेशन रोड स्थित मोबाइल माफिया एंड डिजिटल स्टूडियो में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों रुपए के मोबाइल की चोरी कर ली। कुछ महीने पहले भी स्टेशन रोड स्थित एक और मोबाइल के दुकान में चोरों ने अपना हाथ साफ किया था। दुकानदार ने बताया कि रात में चोरों ने पीछे से दीवार को खंती से तोड़कर एक बड़ा सा सुराख बना दिया और दुकान के अंदर दाखिल हो गए और करीब 80-90 हजार रुपए का मोबाइल चुराकर रफूचक्कर हो गए। जब सुबह दुकान खोलकर अंदर घुसे तो देखे कि सारा मोबाइल गायब है।

दुकान का मुआयना करने पर पता चला कि दुकान के एक कोने में दीवार कटा हुआ है। जिस खंती से दीवार में सुराख बनाया गया था, चोर उस खंती को दुकान में ही छोड़कर भाग गए। जब उनसे पूछा गया कि अपने थाने में चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है? तो उन्होंने कहा कि थाना में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। टोटल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाने में आवेदन दिया जाएगा। दुकानदार बृजेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा दुकान में लगा हुआ है। अगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अच्छी तरह से खंगालेगी, तो चोर पकड़े भी जा सकते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!