बाढ़। बाढ़ के परसावाँ गाँव में श्रीविष्णु महायज्ञ में कलश उठाने वाली महिलाओं के बीच बाढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र बहादुर द्वारा दवा का निःशुल्क वितरण किया गया। जिससे सैंकड़ो महिलाओं ने इसका लाभ उठाया। बता दें कि कांग्रेस नेता, समाजसेवी सत्येंद्र बहादुर काफी समय से जनता की सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने बाढ़ के प्रसिद्ध उमानाथ मंदिर परिसर में भी यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए ठंढे पानी की व्यवस्था के तहत वाटर प्यूरीफायर लगाने का काम किया। हिंदुओं के हर पर्व त्योहार में वे हमेशा जनता की सेवा में लगे रहते हैं।