पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलवागोसाई के एक आवास में एक युवक को गोली लग गई। गोली सिर में लगी है। उसके बाद परिजनों द्वारा आनन – फानन में इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु एनएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। गोली कैसे लगी, क्यों लगी? ये आत्महत्या करने की कोशिश थी या किसी के द्वारा हत्या करने का प्रयास? इसका खुलासा होना बाकी है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ थाना की पुलिस छानबीन हेतु घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। वहीं इस पूरे मामले पर बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि युवक, जिसे गोली लगी है, वह पंडारक प्रखंड के बिहारी बिगहा का रहने वाला है और गोली लगने की सूचना मिलने पर बाढ़ थानाध्यक्ष और वो खुद मामले की जांच के लिए पहुंचे, जिसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद जख्मी अवस्था में उसे एनएमसीएच भेजा गया। उन्होंने कहा कि जिस हथियार से गोली लगी है, वह हथियार भी वहीं गिरा मिला और खून गिरा हुआ पाया गया। उनके परिजनों से इस मामले में बातचीत की जा रही है। जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके अनुसार अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुसाइड है या मर्डर, यह कहना जल्दबाजी होगी, जबतक फोरेंसिक टीम आकर जांच नहीं करती है तथा परिजनों से बात करने के बाद पूरी जानकारी प्राप्त की जायेगी, तभी कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!