बाढ़। पिछले कई दिनों से बिहार में युरिया खाद की आपुर्ति नही होने से किसानों के बीच हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। यह वाक्या शनिवार को बाढ़ स्थित बिस्कोमान भवन में देखने को मिला, जहाँ हज़ारों की संख्या में यूरिया खाद लेने पहुंचे किसानों के बीच भगदड़ और हंगामा मच गया। बिस्कोमान में शनिवार को किसानों के बीच खाद वितरण को लेकर बुलाया गया था, जहां हज़ारों की संख्या में किसान पहुंच गए। खाद लेने को लेकर आपाधापी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे।

विदित हो कि खाद को लेकर पिछले एक महीने से पदाधिकारियों के द्वारा किसानों को पर्याप्त आपुर्ति के संबंध में आश्वासन दिए जाते रहें है, लेकिन अभी तक उचित मात्रा में बिहार सरकार के द्वारा खाद मुहैया नही कराया गया है, जिसको लेकर किसानों को अपने फसल को लेकर चिंता संताने लगी है। किसानों को अब यह लगने लगा है कि इस बार उसकी फसल की उपज खाद के अभाव में प्रति हेक्टेयर कम हो जाएगी, जिससे किसानों को हज़ारों से लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा। किसानों की माने तो पिछले दिनों बाढ़ की स्थिति में उन्हें काफी नुकसान हो चुका है। अब अगर खाद के अभाव में भी फसलों का उत्पादन कम गया, तो वे कर्ज में चले जायेंगे। इस बात को लेकर किसानों में आक्रोश भी देखा गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!