पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में बाढ़ के मिलेनियम फोर्ड स्कूल में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक जयप्रकाश कुमार एवं आकाश कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न योग मुद्राओं के महत्व एवं लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष इंजीनियर सौरव कुमार, संस्था के संरक्षक मुकुंद कुमार, स्कूल के प्रधानाचार्य भोला शंकर मिश्र, स्कूल के डायरेक्टर गोपाल प्रसाद, एवं चेयरमैन रमेश प्रसाद को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के सचिव प्रीति रानी ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

By LNB-9

error: Content is protected !!