बाढ़। 74 वें गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ० कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में डेढ़ दर्जन स्कूलों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खचाखच भरे पंडाल में बैठे दर्शकों को तीन घंटे बांधे रखा और उनके मन को मोह लिया। मिल्लेणियम फोर्ड स्कूल की छात्राओं ने समूह भावनृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोहित कर लिया। रंगकर्मी एवं साहित्यकार हेमंत कुमार के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीसीएलआर अनिल कुमार आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक रामाधार सिंह ने किया। अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ० कुंदन कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देते हुए कहा कि बाढ़ की पावन माटी में अनेक ऐसे यशस्वी सपूत हुए, जिन्होंने भारत को स्वाधीन कराने, इसे संप्रभुत्ता संपन्न गणराज्य बनाने और इसकी प्रगति में क्रांतिकारी योगदान दिया। गौरवशाली पौराणिक व ऐतिहासिक धरोहरों को अपने वक्ष स्थल पर उठाये बाढ़ की पावन धरती साहित्य-संस्कृति के क्षेत्र में भी उर्वर रही है। इस अवसर पर प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन, राजेश कुमार सिंह राजू , बालमुकुंद शर्मा, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, उमेश कुमार वर्मा, सुरेश चंद्र प्रसाद सिंह, आर पी निराला, डब्लू सिंह, अंजनी राज , गुलशन, शिवराज सहित अनेक विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!