बाढ़; मोकामा। रविवार को मोकामा घाट में मोकामा घाट विकास मंच द्वारा बालक एंव बालिकाओं की साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग सीनियर में मो० जाइद शैख और बालिका वर्ग सीनियर में सिम्मी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग जुनियर में प्रथम स्थान शिवम कुमार तथा बालिका वर्ग जूनियर में काजल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर साईकिल स्लो रेस का भी आयोजन किया गया था जिसमें बालक वर्ग में साहिल एवं बालिका वर्ग में संध्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम का आयोजन व संचालन समाजसेवी विमल कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए मैट्रिक-इंटर में मोकामा में टॉप करने वाले बालक या बालिका को आगे की पढ़ाई के लिए पुस्तक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं के बीच पुरुस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद विनिता कुमारी , मो० इलियास , नितु कुमारी , आजाद, कुमार, समाज सेवी रणवीर कुमार, किरण देवी, ममता देवी उपस्थित रही।

By LNB-9

error: Content is protected !!