राजधानी में अपराधियों का तांडव एक बार फिर सामने आया है। मामला जेपी गंगा पथ का है, जहां शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक को सिर में गोली मार दी गई। जानकारी के मुताबिक, युवक स्कूटी से पटना सिटी से गांधी मैदान की ओर जा रहा था तभी अपराधियों ने पीछे से उस पर हमला कर दिया।

हमले के बाद युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। वही युवक को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवक की पहचान खाजेकला थाना क्षेत्र निवासी शाहनवाज के रूप में की गई है।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। जेपी गंगा पथ जैसे हाई सिक्योरिटी ज़ोन में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।