पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि कीचड़ से बचने के लिए रास्ते में मिट्टी गिराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलीबारी की गयी, जिसमें राजू रविदास की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। नामजद अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस लगातार दबिश बनाई हुई है। इसी क्रम में रविवार को एक व्यक्ति, जिसका नाम अजीत रविदास बताया जाता है, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर रविवार को उसे जेल भेजा जाना था, लेकिन न्यायिक प्रक्रिया अब सोमवार को पूरी की जाएगी, जिसके तहत उसे जेल भेज दिया जाएगा।