बाढ़, बख्तियारपुर। राम लखन सिंह यादव कॉलेज बख्तियारपुर में पीजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा देने आई एक छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गयी। प्राचार्य के निर्देश पर कॉलेज स्टाफ तथा शिक्षकों के द्वारा छात्रा को दवाइयाँ एवं एनेर्जी ड्रिंक उपलब्ध कराया गया। उसके बाद उसकी हालत में कुछ सुधार हो पाया। बता दे कि इस कॉलेज में पीजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा चल रही है। यहाँ मोकामा और बाढ़ कॉलेज का सेंटर बनाया गया है, इसलिए प्रथम पाली की परीक्षा में छात्र-छात्राएं सुबह ही सेंटर पर पहुँच जाते हैं।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अवधेश कुमार यादव ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण छात्रा को हल्के लू का असर लगा, जिसके कारण चक्कर आ गया था। छात्रा सुबह खाली पेट ही परीक्षा देने चली आयी थी। छात्रा रिचा ऋत्विक से जब पूछा गया तो उसने भी इस बात को स्वीकार किया कि वह थोड़े-बहुत फल खाकर मोकामा से चली थी। उसने बताया कि यहाँ तबीयत खराब होने पर सर लोगों ने बहुत ख्याल रखा और अब मै ठीक हूँ।