पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बूथ सशक्तिकरण एवं 31 जनवरी 2023 को संसद में दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संगोष्ठी तथा कार्यशाला को लेकर संगठन जिला बाढ़ भाजपा की एक बैठक जिला अध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह के अध्यक्षता में मलाही स्थित जिला कार्यालय पर हुआ। बैठक का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री अमृता भूषण उपस्थित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने विस्तार पूर्वक शक्ति केंद्र पर एवं बूथ पर किए जाने वाले करनीय कार्य के बारे में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बतलाया।
साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय नेताओं पदाधिकारियों को विभिन्न शक्ति केंद्रों पर जाकर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर एक सभा अथवा संगोष्ठी का आयोजन कर अभिभाषण में समाहित बातों को लोगों के बीच में रखना है। इसकी विस्तृत रूपरेखा जिला अध्यक्ष एवं उपस्थित प्रभारियों को बनाने की बात कहीं। आज के इस बैठक में भाजपा नेता ललन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज शर्मा, अरविंद यादव केशव कांत प्रसाद, प्रियरंजन कुमार, मंडल अध्यक्ष शोभा देवी, संजय गिरी, विनय कुशवाहा, पारसनाथ यादव, पंकज कुमार सिंह, सुभाष रंजन रमन, भूपेंद्र सिंह, अरुण कुमार, दीपू सिंह, दिनेश कुमार, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।